चौबीस घंटे में कोविड-19 के 32 पॉजिटिव, पीड़ितों की संख्या पहुंची 152

Last Updated 02 Apr 2020 12:58:51 AM IST

चौबीस घंटे के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 के 32 मामले दर्ज किए गए हैं।




चौबीस घंटे में कोविड-19 के 32 पॉजिटिव, पीड़ितों की संख्या पहुंची 152

हर दिन दर्ज किए जाने वाले मामलों के लिहाज से सबसे ज्यादा है। इसके पहले एक दिन ज्यादा मामला आने का आंकड़ा 25 दर्ज किया गया था। इसके साथ अब दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 पीड़ितों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। आए कुल मामलों में से 51 ट्रैवल हिस्ट्री विदेश रही है जबकि 29 पॉजिटिव मामले संक्रमित व्यक्तियों से दर्ज किए गए हैं। चिंता वाली बात यह है कि इन मामलों में से 53 मामले ऐसे हैं जो मरकज मस्जिद के हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 19 मामलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। राहत वाली बात यह है इ दौरान यानी चौबीस घंटे के तहत एक और पोजिटिव व्यक्ति को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली में आए कुल मामलों में से 7 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि दो की मौत हुई है। बुधवार को जिन दो संदिग्धों की मौत हुई है इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि अभी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment