प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को करेंगे राममंदिर पर ध्वज स्थापना
अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का दर्शन करने के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सरकार से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राममंदिर पर ध्वज स्थापना करेंगे।
![]() |
इसको लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट के बाद ध्वज स्थापना में आने का न्योता दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इसके पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात बेहद खास रही।
इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राममंदिर पर ध्वज स्थापना कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र दिया।
अधिकारियों की मानें तो 25 नवंबर को अयोध्या में भाजपा के कद्दावर नेताओं का जमावड़ा होगा।
बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा की तरह अयोध्या में भव्य कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर पर ध्वज स्थापना के बाद भाजपा का अभियान शुरू होगा।
दुनिया की सबसे बड़ी स्काउट गाइड की जम्बूरी के 35 हजार से अधिक कैडेट्स शामिल होंगे।
विकसित उत्तर प्रदेश अभियान की ऐतिहासिक सफलता से अवगत करायेंगे। 50 लाख से अधिक सुझाव आ चुके हैं।
ग्रेटर नोएडा के अपने दौरे के दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी को यूपी में आठ साल की उपलब्धियों की जानकारी दे सकते हैं।
इस बीच सीएम योगी विकसित भारत ‘2047’ पर चर्चा कर यूपी के प्रयासों को बताया। इसके साथ ही उन्होंने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए मोदी को आमंत्रित किया।
| Tweet![]() |





















