लॉकडाउन तोड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई
Last Updated 24 Mar 2020 02:06:59 AM IST
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों से कहा कि राजधानी में लागू किए गए लॉकडाउन का पालन करें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीटीसी की 50 फीसद बसें मंगलवार से चलेंगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखा गया कि आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाले लोग काम पर देर से पहुंचे और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।
उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे किसी समस्या का सामना नहीं करें, हमने मंगलवार से डीटीसी बस की सेवाएं 50 फीसदी कर दी हैं।
| Tweet![]() |