कोरोना : चिड़ियाघर 31 तक बंद

Last Updated 19 Mar 2020 04:22:50 AM IST

कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए दिल्ली चिड़ियाघर को बुधवार से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। चिड़ियाघर के निदेशक एस. बख्शी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है।


चिड़ियाघर 31 तक बंद

चिड़ियाघर में औसतन प्रति दिन 10-12 हजार दर्शक आते थे, लेकिन जब से कोरोना वायरस की खबरें आ रही हैं, तब से लगातार दर्शकों की संख्या में गिरावट आ रही थी। इससे पहले वर्ष 2016 में भी बर्ड फ्लू की वजह से चिड़ियाघर को करीब तीन माह के लिए बंद कर दिया गया था।

इसकी वजह से चिड़ियाघर को करोड़ों का नुकसान हुआ था। सूत्रों के अनुसार एक दिन के लिए चिड़ियाघर को बंद करने से करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान सीधे तौर पर होने का अनुमान है, जबकि यहां खाने-पीने, पार्किग और आटो-टैक्सी चालकों को भी लाखों का नुकसान होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment