सिडनी से आए संदिग्ध मरीज ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Last Updated 19 Mar 2020 04:29:26 AM IST

सफदरजंग अस्पताल के एसएसबी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने जान दे दी।


सिडनी से आए संदिग्ध मरीज ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान

उसकी पहचान तनवीर सिंह (35) के रूप में हुई। वह बुधवार को रात करीब 9 बजे सिडनी से फ्लाइट संख्या एआई 301 आईजीआई एअरपोर्ट पहुंचा था। वह बीते एक साल से सिडनी में रह रहा था।
अस्पताल के नोडल अधिकारी ने जांच में डाक्टरों ने पाया कि उसे तेज सिरदर्द हो रहा है।

इसके बाद उसे तुरंत टी3 एअरपोर्ट से सफदरजंग अस्पताल में बने कोरोना कोरेंटाइन सेंटर में लाया गया। जहां पर दूसरे चरण की जांच में डाक्टरों की टीम ने उसे भर्ती करने की सलाह दी। जब भर्ती प्रक्रिया चल ही रही थी इस बीच वह घर जाने की जिद करने लगा, जब तक बात कुछ समझ में आती उसने बाथरूम में जाने की बात कही और इस बीच खिड़की से छलांग लगा दी। तनवीर सिंह पंजाब के सियना, बालाचोर, एसबीएस नगर का का मूलत: निवासी था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment