दिल्ली हिंसा मामले में PFI का अध्यक्ष और सचिव गिरफ्तार

Last Updated 12 Mar 2020 09:36:11 AM IST

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा टीम ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास को गिरफ्तार किया है।


(फाइल फोटो)

इन पर दिल्ली हिंसा भड़काने का आरोप है।

दिल्ली पुलिस इस संबंध में आज संवाददाता सम्मेलन कर विस्तृत जानकारी देगी।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के एक सदस्य को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार किया था जिसकी पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में हुयी थी।

इसके अलावा स्पेशल सेल की टीम ने रविवार को जामिया नगर इलाके के ओखला विहार से एक दंपति को गिरफ्तार किया था जिस पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) खुरासान मॉडल के जुड़े होने के आरोप हैं।
 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment