दिल्ली हिंसा: पुलिस ने बरामद की शाहरुख की पिस्तौल!

Last Updated 07 Mar 2020 10:02:49 AM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही हैं।


(फाइल फोटो)

सूत्र बताते हैं कि पुलिस रिमांड में चल रहे शाहरुख की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच एसआईटी ने शुक्रवार को घटना में शाहरुख द्वारा इस्तेमाल अवैध पिस्तौल जब्त कर ली।

हालांकि, दिल्ली पुलिस प्रवक्ता से लेकर क्राइम ब्रांच और उसकी एसआईटी के किसी अधिकारी ने शुक्रवार रात बारह बजे तक इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी थी।

अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, पिस्तौल तो शुक्रवार को मिल गई, लेकिन घटना वाले दिन शाहरुख के पास मौजूद 1-2 जीवित कारतूस अभी तक नहीं मिले हैं। हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से शाहरुख के हथियार से चलाए गए कारतूसों के खोखों के मिलने की बात पहले ही सामने आ चुकी है।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने अधिकृत रूप से शुक्रवार देर रात हिंसा में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या बताई। एफआईआर के बाबत भी ब्यौरा दिया। शाहरुख की निशानदेही पर अपराध शाखा की एसआईटी ने पिस्तौल भी बरामद कर ली, इसका खुलासा दिल्ली पुलिस महकमे में किसी ने नहीं किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment