कोरोना वायरस: देश में अब तक 31 मामले, दिल्ली के अस्पतालों में 230 स्पेशल बेड तैयार
कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर किसी अनहोनी से बचने के लिए दिल्ली के अस्पतालों में 230 स्पेशल बेड तैयार कर लिए गए हैं।
![]() |
जिन अस्पतालों में कोरोनावायरस के लिए ये स्पेशल वार्ड और बेड तैयार किए गए हैं, उनमें छह प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं। भारत में अभी तक कुल 31 लोग कोरोनावायरस से ग्रस्त पाए गए हैं। इन 31 में से 16 व्यक्ति इटली से भारत घूमने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी कोरोनावायरस को रोकने और इसके उपचार की तैयारियों में जुटा है। लेकिन कोरोनावायरस के रोगियों के लिए ये 230 स्पेशल बेड और वार्ड दिल्ली सरकार की ओर से तैयार किए गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "कोरोनावायरस से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड और विशेष बेड 19 सरकारी और छह प्राइवेट अस्पतालों में बनाए गए हैं। कोरोनावायरस से निपटने के लिए सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पताल को नोडल अस्पताल के रूप में स्थापित किया गया है।"
कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को कुछ दिन भीड़ को नजरअंदाज करने की सलाह दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा, "सतर्कता बरतने से कोरोनावायरस का खतरा सौ फीसदी टाला जा सकता है।"
जैन ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर को आम लोगों के लिए गैरजरूरी बताया है। उन्होंने कहा, "मास्क केवल चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ के लिए आवश्यक है। चिकित्सकों के अलावा जो व्यक्ति सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार जैसी तकलीफों से जूझ रहे हैं वे भी मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।"
सत्येंद्र जैन ने कहा, "मास्क से कोरोनावायरस का कोई उपचार नहीं होता है।" इसी तरह हैंड सैनिटाइजर को लेकर भी जैन ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा, "सामान्य व्यक्ति अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से पहले हर बार साबुन से हाथ धोए। यदि आप ऐसा करते हैं तो कोरोनावायरस से 100 फीसदी आपका बचाव संभव है।"
जैन ने हैंड सैनिटाइजर को भी डॉक्टर और चिकित्सा में शामिल स्टाफ के लिए आवश्यक बताया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, हर रोगी की जांच के उपरांत डॉक्टर बार-बार साबुन से हाथ धोने नहीं जा सकते, इसीलिए वे हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं।
सत्येंद्र जैन ने कहा, "जिस प्रकार का बचाव हैंड सैनिटाइजर से होता है, वैसी ही सुरक्षा हाथ धोने पर भी हासिल की जा सकती है।"
कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक स्टेट लेवल टास्क फोर्स का भी गठन किया है। इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं।
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालयों को भी 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है।
देश में कोरोना वायरस के अब तक 31 मामले
दो पॉजिटिव केस दिल्ली में : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में एक और कोरोना वायरस ग्रस्त मरीज मिला है। एम्स और पुणे की रिपोर्ट आने के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। वह हाल ही में थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा करके लौटा है।
देश में कोरोना की स्थिति : मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने बताया कि इटली के दो नागरिकों का उपचार जयपुर और बाकी 14 नागरिकों का मेदांता अस्पताल में चल रहा है। अब तक केरल से 3, तेलंगना से एक, दिल्ली से दो, गाजियाबाद से एक गुड़गांव से एक, आगरा से छह, जयपुर से 17 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।
सैन्य अस्पताल में भी पृथक वार्ड : कोरोना वायरस को लेकर भारतीय सेना के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय ने अपने अस्पताल में पृथक केंद्र और वायरस के लक्षण वाले लोगों की जांच के लिए अलग ओपीडी बनाई गई है।
| Tweet![]() |