दिल्ली हिंसा : जीटीबी में एक और घायल ने दम तोड़ा, मृतक संख्या 48 पर पहुंची

Last Updated 04 Mar 2020 03:24:16 AM IST

उत्तरी-पूर्वी जिले में हुई हिंसा के करीब 10 दिन होने हो चुके हैं। मंगलवार को यहां जीटीबी अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे एक और 18 वर्षीय आकिब नामक शख्स की मौत हो गई।


दिल्ली हिंसा : जीटीबी में एक और घायल ने दम तोड़ा, मृतक संख्या 48 पर पहुंची

इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या 48 पहुंच गई है। सोमवार शाम को जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान 18 वर्षीय आकिब की मौत हो गई। आकिब को 24 फरवरी को जीटीबी में भर्ती कराया था। आकिब के परिजन मुश्ताक ने बताया कि 24 फरवरी की शाम आकिब को भजनपुरा में हुई हिंसा में सिर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अब तक 436 मुकदमे दर्ज : नॉर्थ ईस्ट जिला में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से अब तक कुल 436 मुकादमे दर्ज किए है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी अनिल मितल का कहना कि हिंसा मामले में मंगलवार तक कुल 436 मुकादमे दर्ज किए हैं। वही 1427 लोगों को गिरफ्तार/ हिरासत में लिया गया है। वहीं जबकि 45 मुकदमे ऑर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment