दिल्ली हिंसा में आगजनी से 79 मकान और 327 दुकानें जलीं : सिसोदिया

Last Updated 04 Mar 2020 03:17:48 AM IST

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि गत सप्ताह उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान हुई आगजनी में 79 मकान और 327 दुकानें जलकर खाक हो गई।


नई दिल्ली में मंगलवार को दंगा प्रभावित क्षेत्र शिव विहार का दौरा करते उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।

सिसोदिया ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि पुलिस के अनुसार अभी तक 41 शव बरामद हुए हैं।

सोमवार शाम तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सिसोदिया ने कहा कि आगजनी के कारण 79 मकान पूरी तरह जल गए, 168 मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए जबकि 40 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे हैं।

क्षति की समीक्षा के लिए एसडीएम के नेतृत्व में 18 टीमें गठित की गई हैं। सिसोदिया ने कहा कि अब तक मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपए दिए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जिनके कागजात जल गए हैं उन्हें तत्काल एसडीएम कार्यालय से संपर्क करना चाहिए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment