पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख गिरफ्तार

Last Updated 04 Mar 2020 03:02:53 AM IST

दिल्ली में हिंसा के दौरान जाफराबाद इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग व बीच सड़क पर दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानने के आरोपी शाहरुख पठान (23) को क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश का शामली जिले में मंगलवार को एक बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया और उसे पकड़कर दिल्ली ले आई।


दिल्ली में हिंसा के दौरान जाफराबाद इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग व बीच सड़क पर दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानने के आरोपी शाहरुख पठान।

अब कोर्ट में पेशकर पुलिस उसे रिमांड पर लेने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि पुलिस अभी उससे घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद नहीं कर पाई है।

पुलिस पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि उस दिन वह अकेला ही प्रदर्शन में पहुंचा था और तैश में आकर उसने तीन राउंड फायरिंग की थी। उसने किसी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम देने की बात से इनकार किया है। पुलिस उसके इस दावे के सत्यापन के लिए आगे पूछताछ करना चाहती है। एडिशनल सीपी अजीत सिंह सिंघला के अनुसार 24 फरवरी को जाफराबाद इलाके में दोनों समुदायों के लोग सड़क पर उतरे हुए थे।

हिंसा के दौरान अचानक वहां पहुंचकर शाहरु ख पठान ने गोलियां चलाई थी। इस दौरान ललकारने पर उसने हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तान दी थी और पथराव व हंगामे के बीच मौके से फरार हो गया था।

बाद में इस घटना का एक वीडियो वायरल होने पर उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत  केस दर्ज किया गया था। शुरू में दावा किया गया था कि आरोपी को धर दबोचा गया है, लेकिन इस बीच परिवार समेत वह अरविंदनगर स्थित अपने घर से फरार हो गया था।

मामले की जांच में जुटे नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा की टीम ने जानकारी जुटाकर टेक्निकल सर्विलांस के जरिए मंगलवार सुबह ग्यारह बजे उसे उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment