भीम आर्मी प्रमुख ने दायर की अर्जी

Last Updated 13 Feb 2020 05:11:11 AM IST

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने शाहीन बाग मामले में हस्तक्षेप याचिका (आईए) दायर की है।


भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर (फाइल फोटो)

चंद्रशेखर, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह और शाहीन बाग निवासी बहादुर अब्बास नकवी की ओर से दायर याचिका में कहा है कि शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन के कारण असुविधा नहीं हो रही, बल्कि असली असुविधा तो अधिकारियों द्वारा वैकल्पिक मार्ग पर लगाए गए सड़क अवरोधों के कारण हो रही है।

अधिवक्ता मंसूर अली की ओर से दायर याचिका में भीम आर्मी के प्रमुख ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क अवरोध का आरोप सिर्फ एक बहाना है। शाहीन बाग प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है, लेकिन प्रशासन ने जानबूझकर दिल्ली से नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाले विभिन्न वैकल्पिक मार्गों को अवरुद्ध कर दिया है, ताकि शाहीन बाग के नाम पर स्थिति को असुविधाजनक बनाया जा सके। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली प्रशासन, गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार जानबूझकर वैकल्पिक मार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment