पाक कर रहा फसाद के लिए टेरर फंडिंग
पाकिस्तान की नापाक साजिश। भारत में फसाद के लिए कर रहा है टेरर फंडिंग। इस रणनीति का खुलासा हाल ही में पकड़े गए जावेद शेख से पूछताछ में हुआ है।
![]() पाक कर रहा फसाद के लिए टेरर फंडिंग |
खुफिया विभाग ने पहले भी चेताया था कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में किसी हमले की तैयारी में है और मौके की तलाश में है।
सूत्रों के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर दिल्ली का शाहीन बाग हो या फिर अन्य राज्यों में चल रहे धरना प्रदर्शन, यह पाक खुफिया एजेंसी का एक प्रयोग है। भारत में आतंकी हमले हो या आतंकियों को घुसपैठ कराने का मामला, हर मोच्रे पर पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई विफल हो रही है। सुरक्षा एजेंसी की सजगता के कारण आतंकवादी लगातार मारे जा रहे हैं। इस कारण आईएसआई बौखला गई है। लिहाजा, उसने भारत में हमला करने की नई रणनीति बनाई है। अब वह भारत में हो रहे धरना प्रदर्शन को हवा देने के लिए जहां अपने आतंकी स्लीपर सेल को सक्रिय कर दिया है, वहीं जमकर टेरर फंडिंग कर रहा है ताकि प्रदर्शन जोर पकड़ते रहे और आतंकी हमले को अंजाम दे सके।
हाल ही में मुम्बई जांच एजेंसी के हत्थे चढ़ा जावेद शेख ने पूछताछ में बेहद चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया है। उसके पास से लगभग 24 लाख रुपये के नकली नोट पकड़े गए। यह रकम उसे दुबई में दिया गया, जिसे पाकिस्तान से दुबई पहुंचाया गया। सूत्रों के अनुसार उसने बताया कि इस रकम को स्लीपर सेल को और धरना प्रदर्शन में बंटना था, ताकि प्रदर्शन चलता रहे। सूत्रों के अनुसार उसने कबूला कि इसके पहले भी वह इस तरह का काम करता रहा है। सूत्रों के अनुसार इस काम में पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर चीफ हाफिज सईद ही मास्टर माइंड है।
सूत्रों के अनुसार धरना प्रदर्शन और भारत स्थित स्लीपर सेल के लिए बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते आईएसआई भारी रकम भेजता है। इसके अलावा दुबई और मलेशिया से भी हवाला के जरिए रकम भारत भेजा जाता है। सूत्रों के अनुसार रकम नेताओं को भी दिया जाता है, ताकि देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहा विरोध और आक्रामक हो। सूत्रों के अनुसार इसी धरना प्रदर्शन की आड़ में आईएसआई किसी आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में है। जावेद शेख ने इस काम में जुटे अपने साथियों के भी नामों का खुलासा किया है।
| Tweet![]() |