केजरीवाल ने उपराज्यपाल बैजल से की मुलाकात

Last Updated 12 Feb 2020 10:04:35 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राज निवास में उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की।


आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

यह बैठक करीब 15 मिनट तक चली।

सूत्रों ने बताया कि दोनों ने शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा की, जो इस सप्ताहांत तक आयोजित किया जा सकता है।     

प्रक्रिया के तहत एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए केजरीवाल अपना इस्तीफा भी दे सकते हैं।     

केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ भी बैठक करेंगे।

पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुनेंगे जिसके बाद वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

एक पार्टी नेता ने कहा, "पार्टी अपने विधायकों से मिलने के बाद निर्णय लेगी। पार्टी के सभी निर्णयों के लिए विधायकों के विचार महत्वपूर्ण हैं।"

केजरीवाल ने यह बैठक सुबह 11.30 बजे अपने आवास पर बुलाई है।

पार्टी नई सरकार के मंत्रिमंडल पर भी निर्णय लेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को परिणाम आ गए, जिसमें 70 सीटों में से आप को 62 सीटें मिलीं।

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment