गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना असली राष्ट्रवाद : सिसोदिया

Last Updated 12 Feb 2020 01:18:47 AM IST

आप नेता मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने अपने जनादेश से राष्ट्रवाद का असली अर्थ समझा दिया है।


आप नेता मनीष सिसोदिया

सरकार में रहते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना असली राष्ट्रवाद है।

भाजपा का चुनाव प्रचार राष्ट्रवाद और अन्य मुद्दों के इर्द-गिर्द केंद्रित था। आप के प्रमुख चेहरों में से एक मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट से भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी को परास्त करने के बाद कहा कि सरकार में रहते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना असली देशभक्ति है।

तीसरी बार अपनी सीट बरकरार रखने वाले सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने नफरत की राजनीति की, लेकिन लोगों ने बंटने से इनकार कर दिया।

सिसोदिया ने कहा कि मैं पटपड़गंज सीट दोबारा जीतकर खुश हूं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment