भाजपा कार्यालय में पोस्टर पर लिखा, ‘‘हार से हताश न हों’’
Last Updated 11 Feb 2020 06:10:00 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के शानदार जीत की ओर बढने के बीच भाजपा कार्यालय में लगे पोस्टरों पर अमित शाह की तस्वीर के साथ संदेश लिखा है कि पार्टी जीत पर न तो अहंकार करती है और न ही हार से हताश होती है।
![]() भाजपा कार्यालय में पोस्टर |
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के शानदार जीत की ओर बढने के बीच भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय में लगे पोस्टरों पर लिखा है, ‘‘विजय से हम अहंकारी नहीं होते, हार से हम हताश नहीं होते।’’
पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी और अपने 200 से ज्यादा सांसदों, कई केंद्रीय मंत्रियों तथा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को प्रचार के मैदान में उतारा था।
| Tweet![]() |