आई लव यू : केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा

Last Updated 11 Feb 2020 05:03:43 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप की शानदार जीत को भारत की जीत बताते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक नयी तरह की राजनीति का उभार हुआ है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी में आप मुख्यालय में जश्न में डूबे समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को संक्षिप्त संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘आई लव यू।’’

केजरीवाल ने कहा ‘‘स्कूल, अस्पताल बनाने वाली और लगातार सस्ती बिजली देने वाली पार्टी को लोगों ने इनाम दिया है।’’        

ताजा रुझान के मुताबिक दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी 63 पर बढत बनाए हुए है जबकि भाजपा सात निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है।          

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने मुझे अपना बेटा माना..हनुमानजी ने मुझे आशीर्वाद दिया। भगवान मुझे दिल्ली के लोगों की सेवा करने की और ताकत दे।’’

        

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘‘काम की राजनीति’’ का जन्म हुआ और आप की जीत समूचे देश की जीत है।          

समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत माता की जय ..इंकलाब जिंदाबाद।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment