शाहीनबाग प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से कर सकते हैं रेप : भाजपा सांसद

Last Updated 29 Jan 2020 02:21:19 AM IST

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में मंगलवार को कहा कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है।


भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा (file photo)

उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं। उनके इस बयान की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनके बयान पर एक रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी है।
पश्चिम दिल्ली के सांसद ने सोमवार को एक चुनावी रैली में कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल को 11 फरवरी की रात को ही खाली करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। वर्मा ने कहा, ‘ शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं और आपकी बहनों एवं बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं और उनकी हत्या कर सकते हैं। अब लोगों को निर्णय करना है।’

 उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जांच होनी चाहिए कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के लिए कौन लोगों को भड़का रहा है जबकि सरकार ने बार-बार आासन दिया है कि संशोधित कानून के कारण किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। वर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया और अब राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को निर्णय करना है कि आठ फरवरी को विधानसभा चुनावों में वे किसे वोट देना चाहते हैं।
जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में वर्मा ने एक चुनावी रैली में सोमवार को कहा था कि 11 फरवरी की रात को ही शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल को खाली करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा चुनावों में जीतती है तो उनके संसदीय क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने 40 मस्जिद, कब्रिस्तान और ‘मजारों’ को साफ कर दिया जाएगा। वर्मा ने यही बयान इस महीने की शुरुआत में संवाददाता सम्मेलन में दिया था लेकिन अवैध निर्माण की संख्या 50 बताई थी। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने वर्मा के ‘भड़काऊ बयानों’ पर एक रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment