दिल्ली पहुंचा कोरोना वायरस! RML में 3 संदिग्ध भर्ती
मुंबई, राजस्थान, बिहार में संदिग्धों के आने के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मामले सामने आए हैं।
![]() दिल्ली पहुंचा कोरोना वायरस! RML में 3 संदिग्ध भर्ती |
तीनों को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में एक विशेष वार्ड में रखा गया है। ऐसे संदिग्धों के इलाज के लिए फिलहाल इसी अस्पताल को चुना गया है। कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आरएमएल प्रधान सेंटर होगा। वहां इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। एहतियातन संदिग्धों से हाथ मिलाने पर रोक लगा दी गई है।
सांस लेने में तकलीफ : आरएमएल अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. मीनाक्षी भारद्वाज के अनुसार आरएमएल अस्पताल में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए हैं। तीनों मरीज पिछले चीन से आए हैं और तीनों मरीज सांस लेने में तकलीफ होने पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। तीनों की आयु 24 वर्ष से 48 वर्ष के बीच है। उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनके नमूनों को परीक्षण के लिए पुणो स्थित आईसीएमआर-एनआईवी प्रयोगशाला में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया, जहां पर आठ बेड रिजर्व रखे गए हैं। सोमवार को अस्पताल में इलाज की तैयारी को लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम ने दौरा किया था।
उधर एम्स में भी आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है। आरएमएल में वार्ड पांच कोराना वायरस के लिए रिजर्व आइसोलेशन वार्ड बना दिया है। यहां पर दो क्यूबिकल हैं, जिसमें चार-चार बेड हैं। एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया के अनुसार अस्पताल में करोना वायरस के जोखिम को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान में इस वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए डॉक्टरों और नसरे की टीम भी तैयार की गई है।
संदिग्ध पर है नजर, फुल स्क्रीनिंग जरूरी: केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान के अनुसार एयरपोर्ट पर भी आरमएएल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम चीन से आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी एडवाइजरी में इस वायरस के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही संदिग्धों से हाथ न मिलाने की सलाह दी है।
| Tweet![]() |