शाहीन बाग धरने में पिस्टल लेकर पहुंचा युवक
शाहीन बाग इलाके में मंगलवार दोपहर प्रदर्शन के उस वक्त हडकंप मच गया जब करीब दर्जन भर लोग प्रदर्शनकारियों के बीच घुस आए और सड़क खोलने की मांग करने लगे।
![]() शाहीन बाग धरने में पिस्टल लेकर पहुंचा युवक |
उसी दौरान एक युवक ने पिस्टल लहराते हुए प्रदर्शन को खत्म करने की धमकी देते हुए वहां से सड़क को खाली करने को कहा।
हालांकि धरने पर बैठी महिलाओं व अन्य प्रदशर्नकारियों ने उसे धक्का मारकर मंच के पास से दूर कर दिया। प्रदशर्नकारियों के विरोध के बाद युवक अपने साथियों के साथ वहां से चला गया। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
हालांकि, शाहीन बाग धरने के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि ये लोग दक्षिणपंथी विचारधारा के लोग हो सकते हैं। ये दोबारा हमला कर सकते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को धरनास्थल पहुंचने की अपील की गई है। वहीं, स्थानीय लोग इस घटना को प्रदशर्नकारियों को जुटाने का स्टंट भी बता रहे हैं।
| Tweet![]() |