अहम चुनावी मुद्दों पर केजरीवाल के काम से खुश हैं दिल्लीवासी : सर्वे
सर्वे के मुताबिक दिल्ली के नागरिक अहम चुनावी मुद्दों पर केजरीवाल के काम से खुश हैं।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
दिल्ली में चल रहे विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा जहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) को शिक्षा, पानी और बिजली जैसे मुद्दों को लेकर निशाना बना रही है, वहीं आईएएनएस-नेता एप सर्वे के परिणाम से पता चलता है कि केजरीवाल के अग्रणी कार्यक्रमों को नागरिकों के एक बड़े तबके की स्वीकृति हासिल है।
'जनता बैरोमीटर सर्वे' के बुधवार को जारी परिणाम भी स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली और ई-सेवाओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आप सरकार के किए कार्यो पर नागरिकों के संतोष-स्तर के बारे में कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं। सर्वे में उन निर्वाचन क्षेत्रों की सूची भी दी गई है, जहां के लोग केजरीवाल के काम से संतुष्ट हैं और जिन इलाकों में लोग काम से संतुष्ट नहीं हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में आठ फरवरी को विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आईएएनएस-नेता एप जनता बैरोमीटर सर्वे के आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार बिजली और जलापूर्ति जैसे मुद्दों पर दिल्ली की अधिकतर जनता को खुश करने में सफल हुई है। बुधवार को जारी हुए सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, 86 प्रतिशत उत्तरदाता बिजली आपूर्ति से खुश हैं वहीं 76 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे आप की 200 यूनिट तक फ्री बिजली योजना से लाभान्वित हुए हैं।
सर्वे में पाया गया है कि 76 प्रतिशत उत्तरदाता राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ने से संतुष्ट हैं। 80 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधाएं सुगम हुई हैं।
बिजली आपूर्ति की बात करें तो 86 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अपने घरों में बिजली आपूर्ति पर संतोष जताया। इसी तरह, 63 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे अपने घरों में पानी की आपूर्ति से संतुष्ट हैं।
सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, 64 प्रतिशत उत्तरदाता आप द्वारा शुरू किए गए ई-सेवाएं आपके द्वार कार्यक्रम से खुश नजर आए। इसके तहत ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, विवाह प्रमाणपत्र वगैरह मनपसंद जगह पर उपलब्ध कराया जाता है। 'जनता बैरोमीटर सर्वे' के परिणाम 20-27 जनवरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के 40,000 उत्तरदाताओं से मिले जवाब पर आधारित हैं।
सर्वे के अनुसार, जिन विधानसभाओं ने कहा है कि उन्हें सबसे ज्यादा केजरीवाल की बिजली आपूर्ति से लाभ हुआ है, उनमें त्रिनगर, केजरीवाल का निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली, उत्तम नगर, ओखला और गांधी नगर हैं। वहीं इस योजना से सबसे कम लाभ पाने की बात करने वाली विधानसभाओं में घोंडा, मादीपुर, कोंडली, मोती नगर और नागलोई जाट हैं।
वहीं जलापूर्ति की बात करें तो 62 से 65 प्रतिशत उत्तरदाता संतुष्ट पाए गए। जहां 63 प्रतिशत उत्तरदाता अपने घरों पर जलापूर्ति से संतुष्ट नजर आए, वहीं 62 प्रतिशत उत्तरदाता पानी की गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आए।
सर्वे में पाया गया कि 65 प्रतिशत उत्तरदाता आप की निशुल्क जल योजना के लाभकर्ता हैं।
आप की जल आपूर्ति योजनाओं के सबसे ज्यादा लाभकर्ता नई दिल्ली, उत्तम नगर, तिमारपुर, द्वारका और मुंडका विधानसभाओं में पाए गए। वहीं इन योजनाओं से सबसे कम लाभकर्ता आदर्श नगर, नरेला, राजेंद्र नगर, त्रिलोकपुरी और घोंडा में पाए गए।
जनता की राय जानने के लिए किया गया जनता बैरोमीटर सर्वे के आंकड़े दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों में लगभग 40,000 नागरिकों की 20 जनवरी से 27 जनवरी के बीच मिलीं प्रतिक्रियाओं पर आधारित थे। एप में नागरिकों को उनके पसंदीदा नेताओं को वोट देने और पसंद बदलने पर बाद में वोट बदलने की सुविधा दी गई थी।
बिजली और पानी के अलावा सर्वे में स्वास्थ्य, शिक्षा और ई-सर्विसेज जैसे प्रमुख सेक्टरों में आप सरकार का प्रदर्शन मापा गया था।
आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ आप बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और ई-सर्विसेज जैसे प्रमुख मुद्दों पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमलों का सामना कर रही है।
| Tweet![]() |