सांसद प्रवेश वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

Last Updated 29 Jan 2020 11:42:04 AM IST

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया।


सांसद प्रवेश वर्मा( फाइल फोटो)

गौरतलब है कि वर्मा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर कथित विवादित टिप्पणी की थी।

पूर्वी दिल्ली से सांसद वर्मा ने सुबह आठ बजकर 11 मिनट पर आए फोन कॉल का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कथित तौर पर कहा कि 11 फरवरी को उनकी पार्टी के सत्ता में आने के एक घंटे के भीतर शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा और कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वह दिल्ली में भी हो सकता है।    

उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं।    

वर्मा के इस कथित कथन के बाद खासा विवाद उठ खड़ा हुआ।     

इससे पहले सोमवार को भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विवाद पैदा कर दिया था जब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को कथित तौर पर ‘गद्दारों को मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया था।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment