दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में

Last Updated 12 Dec 2019 12:22:14 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही।


केंद्रीय एजेंसी, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई सुबह 9 बजे 407 रिकॉर्ड किया गया, जिसे 'गंभीर' माना जाता है।

सफर के अनुसार, 0-50 एक्यूआई को 'सुरक्षित' माना जाता है। 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम' और 201-300 को 'खराब', जबकि 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है।

सफर ने लोगों से घरों के बाहर कसरत व किसी भी तरह के शारीरिक व्यायाम करने से मना किया है।

सफर ने कहा, "आज सुबह की सैर के लिए घर से न निकलें। कमरे में खिड़की है, तो उसे बंद कर दें। यदि एयर कंडीशनर आपको स्वच्छ वायु प्रदान करने का विकल्प देता है, तो उसे बंद कर दें। कमरे को साफ रखें, वैक्यूम न करें, बीच-बीच में गीले कपड़े से पोछा लगाते रहें।"
 

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment