सांस लेने लायक हुई दिल्ली की हवा

Last Updated 29 Nov 2019 04:52:49 AM IST

दो दिनों से हल्की बारिश व कई जगह ओले गिरने से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सर्द हो गया है व प्रदूषण स्तर भी कम हो गया है।


गाजियाबाद : बृहस्पतिवार को एनसीआर में बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। ईस्ट पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बिछी ओलों की चादर। फोटो : प्रेट्र

बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआई 106 रहा जो नवम्बर माह का न्यूनतम स्तर है।  पंजाब में पराली जलाए जाने के बावजूद दिल्ली की हवा दो दिनों से बेहतर बनी हुई है, लेकिन शुक्रवार व शनिवार को प्रदूषण खराब स्तर पर पहुंच सकता है।

सफर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से प्रदूषण स्तर कम हो गया है। हवा की गति लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे बनी रही। इससे लोगों ने स्वच्छ हवा में सांस लेने का अवसर मिला। दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 106 पहुंच गया। बुधवार को एक्यूआई 134 था।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई 106, नोएडा का 101, गाजियाबाद का 105, फरीदाबाद का 110, ग्रेटर नोएडा का 110 व गुरु ग्राम का 112 पाया गया। बुधवार को भी दिल्ली का एक्यूआई 134 रहा था।

सफर के अनुसार हवा का स्तर शुक्रवार को  खराब होना शुरू होगा।  सफर के अनुसार पराली जलाने के 147 मामले हुए, लेकिन दिल्ली की आबोहवा पर इसका कोई प्रभाव नहीं है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment