दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर मिले 4.64 लाख के नकली नोट
Last Updated 21 Oct 2019 03:58:49 AM IST
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से सीआइएसएफ के जवानों ने एक लावारिस बैग बरामद किया। उसमें करीब 4.64 लाख के नकली नोट बरामद हुए।
![]() कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (file photo) |
पुलिस ने बताया कि सभी नोट 500-500 के हैं। नकली नोट की बनावट बिल्कुल असली जैसी है। सीआइएसएफ ने बैग सहित नोट को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नकली नोट लाने वाले शख्स की पहचान में जुटी है।
दिल्ली में बितरण के लिए लाए गए नकली नोट को लेकर तस्कर यात्रा के लिए मेट्रो स्टेशन पहुंचा होगा। लेकिन जांच में पकड़े जाने के डर से वह वहीं बैग छोड़कर फरार हो गया।
यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। उस वक्त क्यूआरटी टीम के सदस्य सब इंस्पेक्टर ब्रृजेंद्र कुमार गश्त पर थे। उसी दौरान उन्हें यह बैग मिला।
| Tweet![]() |