दिल्ली में शख्स ने मेट्रो पुल से कूदकर आत्महत्या की

Last Updated 15 Oct 2019 01:14:23 PM IST

नई दिल्ली में मंगलवार को एक व्यक्ति ने मेट्रो के पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मेट्रो के पुलिस उपायुक्त ने बताया, "आज सुबह एक व्यक्ति ने लगभग 9.38 बजे उत्तम नगर पूर्वी मेट्रो स्टेशन से सड़क पर छलांग लगा दी। जिसके तत्काल बाद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी व्यक्ति को माता चनन देवी हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"


व्यक्ति की उम्र 40 साल बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट और आधार कार्ड बरामद हुआ जिसके अनुसार उसकी शिनाख्त उत्तम नगर पश्चिम में हस्तसल रोड पर जेजे कॉलोनी निवासी राजीव के रूप में हुई।

बरामद सुसाइड नोट के अनुसार, कर्ज से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है और जांच जारी है।
 

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment