पीएम की भतीजी से पर्स छीनने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 14 Oct 2019 05:00:24 AM IST

नॉर्थ जिले की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से हुई झपटमारी की गुत्थी को घटना के 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


पीएम की भतीजी से पर्स छीनने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

एक आरोपी सोनीपत से गिरफ्तार हुआ। उसके बाद स्कूटी चलाने वाला दूसरे आरोपी बादल को भी पुलिस ने सुल्तानपुरी से पकड़ लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नोनू उर्फ  गौरव (21 वषर्) से पीड़िता का मोबाइल फोन, नकदी और कागजात भी बरामद कर लिया।

गौरतलब है कि शनिवार सुबह प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी की बेटी दमयंती विकास मोदी से सिविल लाइंस इलाके में स्कूटी सवार युवकों ने पर्स छीन लिया था। पर्स में दो मोबाइल फोन, 56 हजार रुपए और जरूरी कागजात थे। घटना के वक्त दमयंती गुजराती समाज धर्मशाला के सामने ऑटो से उतर रही थीं।

मौसी के घर छिपा था एक आरोपी : वारदात को अंजाम देकर आरोपी गौरव सोनीपत में अपनी मौसी के घर छिपा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झपटे हुए सामान के अलावा घटना में इस्तेमाल स्कूटी भी सुल्तानपुरी इलाके से बरामद कर ली। 

पहले भी हो चुका है गिरफ्तार : नोनू उर्फ गौरव को सदर बाजार में बैग से रुपए निकालने के आरोप में पहले भी सदर बाजार पुलिस गिरफ्तारी कर चुकी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment