दिल्ली/NCR में छायी धुंध, हवा की गुणवत्ता खराब

Last Updated 14 Oct 2019 04:56:27 AM IST

चार दिनों में पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी से दिल्ली धुंध से घिर गई है।


दिल्ली/NCR में छायी धुंध, हवा की गुणवत्ता खराब

उधर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ कृषि मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल एक से आठ अक्टूबर की तुलना में इस साल दिल्ली के तीनों पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में 58 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 12 अक्टूबर तक पराली जलाने की 630 घटनाएं दर्ज की गई हैं, पिछले साल इस अवधि में इनकी संख्या 435 थी। 
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर के शुरुआती आठ दिनों की तुलना में इस साल पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 60 प्रतिशत, हरियाणा में 48 प्रतिशत और उत्तरप्रदेश में 75 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद दिल्ली में 11 अक्टूबर से हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है। पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि नौ अक्टूबर के बाद पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से हुए इजाफे के कारण रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 पर पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 अंक के बीच सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है। इस बीच 10 अक्टूबर को नासा की उपग्रह आधारित तस्वीरों के आधार पर पंजाब में आग लगाए जाने वाले 23 स्थानों को चिन्हित किया गया था। पंजाब के कृषि सचिव एसके पन्नू ने स्पष्ट किया कि उपग्रह की तस्वीरों के आधार पर चिन्हित किए गए आग वाले स्थानों में पराली के अलावा श्मशान घाटों और कचरा घरों सहित अन्य सभी प्रकार की आग की घटनाएं शामिल होती हैं।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवंद केजरीवाल ने भी चार दिन में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में तेजी से हुई गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा है कि प्रदूषण के मोच्रे पर अब तक की मेहनत से जो कुछ हासिल किया था, वह सब शून्य साबित हो जाएगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment