भूकंप के झटके से दहशत में दिल्लीवासी

Last Updated 25 Sep 2019 05:18:12 AM IST

भारत-पाकिस्तान सीमा के बीच आए भूकंप के झटके तक महसूस किए गए। भूकंप का झटका इतना तीव्र था कि लोग अपने घरों व दफ्तरों से निकल कर सड़कों पर आ गए।


दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद कनॉट प्लेस में ऑफिस छोड़कर बिल्डिंग के बाहर आए कर्मचारी। फोटो : लेखराज

कनाट प्लेस इलाके में तो भूंकप से लोग इतने घबरा गए कि देर तक दफ्तर के अंदर जाने से डरते रहे। वहीं कॉलोनियों के लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सड़कों और पाकरे में आ गए। महिलाओं व बच्चों में इतनी दहशत थी कि वह आधे घंटे तक घर के अंदर जाने से डरती रही।

भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार मंगलवार को चार बजकर 33 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास आए इस भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज किया गया। भूकंप का केन्द्र जमीन से 40 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का अहसास सबसे ज्यादा ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को महसूस हुआ। सड़कों पर चल रहे लोगों को भूकंप का बहुत ज्यादा अहसास नहीं हुआ, लेकिन कालोनियों में रहने वाले लोग भूकंप के झटके महसूस होते ही चिल्लाते हुए बाहर निकल आये। खबर लिखे जाने तक दिल्ली में भूकंप से किसी भी तरह की जान माल की हानि होने की कोई खबर नहीं है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment