महिलाओं के फ्री सफर को डीटीसी बोर्ड की मंजूरी

Last Updated 24 Sep 2019 06:52:54 AM IST

दिल्ली सरकार की ओर से भैया दूज से महिलाओं को डीटीसी बसों में फ्री में सफर करने के तोहफे को सोमवार को डीटीसी बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।


महिलाओं के फ्री सफर को डीटीसी बोर्ड की मंजूरी

मंजूरी मिलने के बाद अब महिलाएं बसों मे फ्री में सफर कर सकेंगी। इसके अलावा डीटीसी बोर्ड की हुई बैठक में 300 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदे जाने की भी मंजूरी दी गई।
दिल्ली सरकार ने महिलाओं को डीटीसी और मेट्रो में मुफ्त सफर का तोहफा दिये जाने की घोषणा पिछले दिनों की थी, इसमें मेट्रो में मुफ्त सरकार का मामला तो अभी अधर में लटका हुआ है, लेकिन डीटीसी बोर्ड ने सरकार की योजना पर अपनी मुहर लगा दी है।

सोमवार को डीटीसी बोर्ड की बैठक में सरकार के इस प्रस्ताव को बोर्ड से मंजूरी मिल गई। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब यह योजना तय समय पर डीटीसी समेत क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर करने के लिए बस में सवार होते ही 10 रुपए का एक पिंक टिकट मिलेगा, जिससे वह उस बस से आखरी गंतव्य तक सफर कर सकेगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment