दिल्ली में लगे 25 कैमरे, तेज गति वाहन सावधान!

Last Updated 16 Sep 2019 11:17:37 AM IST

दिल्ली में तेज गति से वाहन चलाने वालों को पकड़ने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए 25 कैमरे लगाए गए हैं।


दिल्ली में रविवार को 12 स्थानों पर 25 नए कैमरा लगाए गए हैं जो तेज गति वाहनों को पकड़ने का काम करेगा।

दो कैमरा भलस्वा से वजीराबाद के बीच और चार कैमरा जीटी करनाल रोड पर लगाए गए हैं।

दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाइओवर पर दो कैमरा लगाए गए हैं।

ये कैमरा जहां तेज गति वाहनों को पकड़ने के लिए लगाए गए हैं वहीं 10 जगहों पर रेड लाइट जंप करने वाले वाहनों को कैद करने के लिए कैमरा लगाए गए हैं। इनमें मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, नौरोजी नगर, एंड्रयूज गंज, मूलचंद रिंग रोड, लाजपत नगर रिंग रोड, कैप्टन गौर रिंग रोड, श्रीनिवासपुरी रोड एवं सराय काले खां रिंड रोड शामिल हैं।

मायापुरी में अभी कैमरा लगाने का काम प्रगति पर है।

ये कैमरा मारुति उद्योग लिमिटेड की तरफ से कारपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलीटी (सीएसआर) के तहत लगाया गया है।

 

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment