दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अब नहीं चलेगी वीआईपी संस्कृति

Last Updated 12 Sep 2019 06:18:59 AM IST

राजधानी के सरकारी अस्पतालों में अब किसी भी व्यक्ति को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिल पाएगा।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (file photo)

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी को जनसामान्य की श्रेणी की तरह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि सरकार की कोशिश है कि हर व्यक्ति को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। ट्वीटर पर उन्होंने यह भी लिखा है कि किसी को भी निजी कमरा आवंटित नहीं किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन हैं और सरकार ने इसमें काफी सुधार भी किया है।

सरकार चाहती है कि हर जनसामान्य को समय पर एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। सरकारी अस्पतालों में अब वीआईपी संस्कृति नहीं चलेगी।

सभी को समान एवं उच्चस्तरीय सुविधाएं देने पर जोर दिया जाएगा। आखिर में उन्होंने लिखा है कि कुछ अस्पतालों के पास अपने निजी कमरे हैं, उसके आवंटन के एवज में कुछ शुल्क लिया जा सकता है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment