मानसून की पहली बारिश में भीगा दिल्ली-एनसीआर

Last Updated 16 Jul 2019 05:01:22 AM IST

लंबे इंतजार के बाद सोमवार को भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली व एनसीआर वासियों को झमाझम बारिश ने राहत पहुंचाई।




राजधानी में मानसून की पहली बारिश का कुछ इस अंदाज में आनंद लेतीं युवतियां। फोटो : एएनआई

अपराह्न तीन बजे के आसपास दिल्ली के आसमान में छाए काले बादलों ने पूरी दिल्ली को अपने आगोश में ले लिया। जिसके बाद दिल्ली दिन में ही अंधेरे में डूब गई और देखते-देखते काले बादल जमकर बरसने शुरू हो गए। घंटे भर तक हुई बारिश में ही दिल्ली पानी-पानी हो गई। दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में औसत बारिश 28.8 एमएम रिकार्ड किया गया, जबकि इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश पालम इलाके में 25.8 एमएम रिकार्ड किया गया। बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर  नोएडा में भी सोमवार की शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। दिनभर आसमान में छाए बादलों के कारण मौसम पहले से ही सुहाना बना हुआ था। शाम को हुई बारिश से लोगों को राहत मिली। इस दौरान आसमान में घने बादल छाये रहे। बारिश से कुछ इलाकों में पानी भर गया तो वहीं ट्रांसफॉर्मर जलने से सेक्टरों की बिजली भी गुल हो गई। पिछले कई दिनों से दिल्ली में काले बादल और सूरज की लुकाछिपी हो रही थी। बारिश होने से पहले तेज आंधी उठने के बाद ऐसा एक बार लगा कि फिर आसमान में छाए काले बादल बरसेंगे नहीं लेकिन सावन से पहले सावन की तरह बरसे उससे दिल्ली के लोगों को तपती गर्मी से भारी राहत मिली।

इससे पहले पिछले सप्ताह ही मौसम विभाग ने पहले ही अपने पूर्वानुमान में जता दिया था कि इस सप्ताह बारिश होगी। विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कल भी हल्की बारिश होने और तापमान के 33 व 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है। इतना ही नहीं विभाग पहले ही वीकेंड पर तेज बारिश होने की बात कह चुका है। बारिश के बाद वातावरण में आद्रता का स्तर 96 फीसद तक दर्ज किया गया। आज सबसे ज्यादा बारिश पालम में 25.8, लोधी रोड में 23.2, रिज एरिया में 13.2 आयानगर में 19.9 और नजफगढ इलाके में 4 एमएम दर्ज किया गया। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी बारिश होने की खबर है, लेकिन मौसम विभाग के पास इन इलाको में बारिश होने की कोई जानकारी नहीं है।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/एनसीआर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment