दिल्ली के स्कूलों में ऐच्छिक विषय के रूप में अब मैथिली का भी विकल्प

Last Updated 16 Jul 2019 10:38:06 AM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अब ऐच्छिक विषय के रूप में मैथिली का भी चयन करने का विकल्प होगा।


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

प्रदेश के शिक्षामंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ऐच्छिक विषय के रूप में मैथिली पढ़ने का विकल्प होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सिविल सेवा परीक्षाओं में मैथिली वैकल्पिक विषय के रूप में रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था करेगी।

मीडिया से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि सरकार मैथिली-भोजपुरी में बेहतर योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी, साथ ही नवंबर में पांच दिवसीय मैथिली-भोजपुरी महोत्सव का आयोजन करेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने संस्कृत को लेकर प्रयोग किया है और उसके परिणाम बेहतर आए हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment