बीजेपी सांसद ने दिल्ली में मस्जिदों की बढ़ती संख्या पर उपराज्यपाल बैजल को लिखा पत्र

Last Updated 19 Jun 2019 12:54:21 PM IST

पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने राजधानी ‘मस्जिदों के बढ़ने’ पर सवाल उठाया है।


सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बैजल से इस मामले पर गंभीरता से विचार करने की मांग की है ।

वर्मा ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली में मस्जिदों की बढ़ती संख्या के कारण यातायात व्यवस्था पर असर पड़ने के साथ.साथ आम नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सांसद ने पत्र में दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र समेत राजधानी के विभिन्न हिस्सों में सरकारी जमीन और सड़कों पर मस्जिदों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसकी वजह से यातायात प्रभावित होता है।

भाजपा नेता ने पत्र में बैजल से इस दिशा में तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है।  उन्होंने लिखा, ‘‘मैं पूरी दिल्ली और विशेषकर अपने संसदीय क्षेत्र के कुछ खास हिस्सों में सरकारी जमीन, सड़कों तथा एकांत स्थानों पर मस्जिदों के संख्या तेजी से बढ़ने के एक खास तरीके की तरफ अपना ध्याना आकर्षित करना चाहता हूं।’’

वर्मा ने उम्मीद जताई है कि उपराज्यपाल इस मामले को गंभीरता से लेंगे और जल्दी ही इस पर कार्रवाई की जायेगी।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment