EVM को लेकर सिसोदिया का EC के खिलाफ विवादित बयान

Last Updated 21 May 2019 11:37:50 AM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही कथित रिपोर्टों पर चुनाव आयोग के खिलाफ मंगलवार को विवादित बयान दिया।


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘झांसी, मेरठ, गाजीपुर, चंदौली और सारण हर जगह मतगणना केन्द्रों पर मशीनें बदली जा रही हैं लेकिन चुनाव आयोग और तथाकथित मीडिया मोदी के सामने नतमस्तक आंखों पर पट्टी बांधे घुटनों के बल बैठा है। जनता ने मोदी के खिलाफ वोट दिया है उसे मीडिया और चुनाव आयोग मिलकर बदल रहे हैं।’’ 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘फगवाड़ा में प्राइवेट कार में ईवीएम पहुंची मतगणना केन्द्र.. चुनाव के दो दिन बाद चुनाव आयोग और मीडिया आज चुप है।’’

सिसोदिया ने लिखा, ‘‘इन मशीनों से मोदी चुनाव जीतेंगे और फिर हर बार की तरह खुद को पत्रकार कहने वाले लोग कहेंगे.. हारे हुए लोग ईवीएम का बहाना ले रहे हैं।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment