दिल्ली में 36 प्रत्याशियों ने दाखिल कराया नामांकन

Last Updated 19 Apr 2019 05:34:00 AM IST

लोकसभा चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीयों समेत 36 प्रत्याशियों ने नामांकन किए।


राजा गार्डन स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय में नामांकन करने जाते पश्चिमी दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़। साथ में हैं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया। फोटो : एसएनबी

इनमें पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से आप प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ और उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से बसपा के राजबीर सिंह प्रमुख हैं। हालांकि, नामांकन के दूसरे दिन अवकाश होने के चलते कोई नामांकन नहीं लिया गया। मगर, पहले दिन 12 नामांकन जमा कराए गए थे। 
दिल्ली के विशेष सीईओ राजेश कुमार के मुताबिक चांदनी चौक लोकसभा सीट से तीन, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से छह, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से छह, उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आठ, नई दिल्ली लोकसभा सीट से चार, उत्तरी -पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से एक और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं। इनमें से दो मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी हैं और 24 गैर मान्यता प्राप्त दलों से संबंधित हैं जबकि 10 प्रत्याशी निर्दलीय हैं।

इन निर्दलीय प्रत्याशियों में सर्वाधिक तीन प्रत्याशी पूर्वी दिल्ली, दो-दो प्रत्याशी उत्तर-पूर्व दिल्ली व दक्षिण दिल्ली जबकि एक-एक प्रत्याशी चांदनी चौक, नई दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली से चुनाव मैदान में हैं। उधर, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केएस चौहान ने पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से नामांकन किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने लोकसभा की 7 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जो आगामी दिनों में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही  नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या 48 हो गई है। 

’आप‘ प्रत्याशी बीएस जाखड़ को नोटिस : पश्चिमी जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ का नामांकन अधूरा पाया गया है। इस पत्र में उन्होंने आय से संबंधित लाइन खाली छोड़ दी है जिसके लिए जाखड़ को नोटिस जारी किया गया है। डीईओ के मुताबिक नामांकन पत्र की कमी को स्क्रूटनी के दिन तक दुरुस्त किया जा सकता है। उसके बाद ‘आप’ प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो जाएगा।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment