राजधानी में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के नेतृत्व में कृष्णानगर एवं पटपड़गंज जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था, लेकिन पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इसे शोक सभा में तब्दील कर दिया। इसके बाद कैंडल मार्च का भी निकाला गया।
![]() सीआरपीएफ अधिकारियों के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च |
कृष्णानगर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित की मौजूदगी में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिको को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उधर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें शीला दीक्षित, हारून यूसुफ, राजेश लिलोठिया, अरविन्दर सिंह लवली, डॉ. एके वालिया, डॉ. नरेन्द्र नाथ, मंगतराम सिंघल, डॉ. किरण वालिया, विपिन शर्मा, तरविन्द्र सिंह मारवाह, दिनेश कुमार व वरयाम कौर आदि उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए : भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने पुलवामा घटना पर दुख जताते हुए आतंकी कार्रवाई की र्भत्सना की है। केंद्रीय मंत्री शनिवार को पंजाब के तरनतारन जिले के शहीद सुखजिन्दर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्होंने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सुखजिन्दर के परिवार में कुल 8 लोग सेना में हैं। हालांकि इस गांव के लोग बड़ी संख्या में सेना में हैं। उन्होंने बताया कि शहीद सुखजिन्दर के गांव के लोग इस घटना से भारी गुस्से में दिखे।
पाकिस्तान पर बरसे सेना केपूर्व अधिकारी, किया प्रदर्शन : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय शहीद कल्याण फाउंडेशन के संयोजक मेजर डा. टीसी राव के नेतृत्व में पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया। इसके उपरान्त दिल्ली छावनी परिषद के पूर्व सदस्य अनिल मित्तर के साथ पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पाक हाई कमीशन को एक ज्ञापन भी दिया। उधर, एम्स में एससी/एसटी कर्मचारीय यूनियन के महासचिव कुलदीप, एम्स स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष वेद प्रकाश (नेता) की अगुवाई में एम्स परिसर में ही दो मिनट की शहीदों की याद में शोक सभा कर कैंडिल मार्च निकाला।
आतंकवाद का पुतला फूंका : दिल्ली प्रदेश जनता दल यू के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जन्तर-मन्तर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पूरा देश आज एकसाथ खड़ा है। प्रदर्शन में महासचिव श्याम सत्यार्थी, राकेश कुशवाहा, सुरेंद्र गुप्ता, सुधाकर भारती, सरोज मोहन झा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
शहीदों श्रद्धासुमन अर्पित : इंडियन यूथ पॉवर के कार्यकर्ताओं ने उत्तर नगर स्थित राजापुरी में शनिवार शाम को कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संगठन के अध्यक्ष राकेश कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के सह सचिव अरविन्द वशिष्ठ ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च : प्रदेश भाजपा के नेताओं ने शनिवार को इंडिया गेट पर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अगुवाई में पार्टी नेता उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के पास एकत्र हुए और वहां से हाथों में कैंडल लेकर मार्च करते हुए इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर पहुंचे। पार्टी नेताओं में प्रमुख रूप से सांसद मीनाक्षी लेखी, महेश गिरी, प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन, कुलजीत चहल, उपाध्यक्ष जय प्रकाश, अभय वर्मा, प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हारुन, पूर्व विधायक डॉ. महेंद्र नागपाल, अनेश जैन, सुनील यादव समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता थे।
आतंकियों के पुतले फूंके : नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमतीज सिंह पम्मा की अगुवाई में शनिवार को राजधानी के लोगों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर आतंकियों के पुतले फूंके। इस मौके पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार के अध्यक्ष ने कहा कि उनके जवान पाक की जमीन पर जाकर ही मुंह तोड़ जवाब देंगे। इस मौके पर बिंदिया मल्होत्रा, दलजीत चग्गर, अशोक चुग, मनजीत सिंह बिष्णु, आईपीएस बेदी समेत अन्य लोग थे।
सोमवार को कारोबार बंद रखेंगे व्यापारी
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया व राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल ने बताया कि सभी कारोबारी सोमवार को अपना कारोबार बंद रखेंगे और कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, राजस्थान, पंजाव, हरियाणा, तमिलनाडु के कारोबारी बंद रखेंगे।
सीआरपीएफ अधिकारियों के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च
सीआरपीएफ अफसरों के परिजनों ने शनिवार को कनॉट प्लेस से जन्तर-मन्तर तक कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च का नेतृत्व महानिदेशक आरआर भटनागर की पत्नी कर रही थीं। सीआरपीएफ परिवार कल्याण संगठन की अगुवाई में भी अधिकारियों के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में आसपास के राहगीर भी शामिल हो गये और वह नारेबाजी करने लगे। हालांकि अधिकारियों की पत्नियां शान्त थीं। जन्तर-मन्तर पर शहीदों की याद में एक बोर्ड लगाया गया था और उसी के सामने सभी ने कैंडल रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उधर रियल इंडियन आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चांदनी चौक इलाके में कैंडल मार्च कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।दिल्ली के करीब दो हजार होम गाडरे ने जंतर मंतर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान द्वारा आतंकी गतिवधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जंतर मंतर पर आए होमगाडरे ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को जल्द से जल्द जवाब देने की मांग की। करोल बाग के गऊशाला रोड पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के उप महापौर राजेश लावड़िया समेत सैंकड़ों नागरिकों ने कैंङल जलाकर मौन मार्च निकाला।
| Tweet![]() |