दो गुटों में फायरिंग, गोली लगने से निर्दोष की मौत

Last Updated 03 Feb 2019 06:45:08 AM IST

दक्षिणी दिल्ली के थाना संगम विहार इलाके में शुक्रवार रात दो गुटों के बीच लड़ाई-झगड़े व फायरिंग में गोली लगने के कारण के दौरान वहां से गुजर रहे एक निर्दोष की जान चली गई।


दो गुटों में फायरिंग, गोली लगने से निर्दोष की मौत

वारदात के बाद दोनों गुटों के बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ हालत में युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संगम विहार गली नम्बर-7 निवासी कन्हैया लाल (31) है। 
जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम इमरान (25), आशू गुप्ता (21), मोहम्मद अरशद (20), राकेश उर्फ राका (23), इंदर कुमार उर्फ इंदू (19) व मनोज कुमार उर्फ हथौड़ी (20) हैं। पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में है। आईपीसी की धारा 302, 307, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर संगम विहार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।   जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार के मुताबिक शुक्रवार रात सवा सात बजे संगम विहार के मंगल बाजार में भूसे की दुकान के पास फायरिंग में एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ हालत में कन्हैया लाल को बत्रा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। केस दर्ज कर मामले की छानबीन में पता चला कि 20 दिन पहले संगम विहार पुलिस ने पप्पी व अरमान लाला नामक दो लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

दोनों को शक था कि मोहम्मद अरशद ने उनकी मुखबीरी की है। शुक्रवार शाम को मंगल बाजार में मो. अरशद अपने दोस्त सानू, नितिन और इन्द्र के साथ घूम रहा था। अरमान लाल गिरोह को इस बात की सूचना मिलने पर इमरान, मनोज, आशू व राकेश कुछ अन्य बदमाशों के साथ मौके पर पहुंचे और अरशद को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी बीच मनोज और सानू ने पिस्टल निकालकर एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच नौकरी से घर जा रहे कन्हैया को घटनास्थल पर गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे गोली लगते ही दोनों गुटों के बदमाश मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने कन्हैया को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।  शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने अरशद को हथियार समेत संगम विहार इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर इंदर, इमरान, मनोज, आशू व राकेश को भी पकड़ लिया गया। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
30 जनवरी को मनाया था बेटे का जन्मदिन और एक फरवरी को हो गई मौत : संगम विहार ई-ब्लॉक में रहने वाला कन्हैया लाल इलेक्ट्रीशियन था। उसके परिवार में पत्नी कविता और दो साल का बेटा है। उसके माता-पिता पटेल नगर इलाके में रहते हैं। बताया जाता है कि 30 जनवरी को कन्हैया के बेट् का जन्मदिन था, जिसकी बड़ी पार्टी घर में रखी गई थी। पार्टी के दूसरे दिन कन्हैया ने अपनी पत्नी को कविता को मायके पहुंचाया था। लोगों के मुताबिक वह बहुंत ही शांत स्वाभाव का था। जिस जगह कन्हैया को गोली लगी थी, वहां पास में ही उसके मामा का घर भी है। वारदात के  बाद उसका ममेरा भाई भी मौके पर पहुंचा था, लेकिन भीड़ के कारण व कन्हैया को नहीं देख पाया और वापस घर लौट आया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment