दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

Last Updated 03 Feb 2019 06:42:02 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है और इसका केंद्र हिन्दुकुश पर्वत श्रंखला में 198 किमी गहराई में बताया गया है।


दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके (प्रतीकात्मक चित्र)

शुरुआती समाचारों में जान माल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
प्राप्त समाचार के अनुसार दिल्ली के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के कारण घरों में लगे छत के पंखे हिलते देखे गए। इसी तरह जम्मू कश्मीर के सरहदी इलाके पुंछ इलाके में भी इसका काफी असर हुआ, जहां कंपन के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। वे काफी दहशत में थे।

भूकंप का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान के रावल पिंडी, इस्लामाबाद और कराची में महसूस किया गया। हालांकि वहां भी जान माल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इसके अलावा पूर्वी उज्बेकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment