विधायक के बाद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन भी हिरासत में

Last Updated 21 Feb 2018 10:45:18 AM IST

दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को हिरासत में लिया है.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रकाश के साथ हुई कथित बदसलूकी के मामले में जैन से पूछताछ के लिए महारानी बाग स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया गया है. जैन ने ही मुख्य सचिव को सोमवार देर रात बैठक में आने के लिए फोन किया था, जहां उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई.

इससे पहले कथित तौर पर मारपीट करने वाले आप के विधायक प्रकाश जरवाल को मंगलवार रात हिरासत में लिया गया.

इसके अलावा ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर के आसपास कल रात से ही पुलिस की तैनाती है और उसकी तलाश की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि खान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर दबिश भी दी है.

गौरतलब है कि प्रकाश ने कल पुलिस को दी शिकायत में कहा था, ‘विधायक अमानातुल्लाह खान और मेरी बाई तरफ खड़ा विधायक/व्यक्ति, जिसकी पहचान मैं कर सकता हूं, ने मेरी तरफ से बिना किसी उकसावे के मुझे पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने गालियां दीं और कई थप्पड़ मारे.’

मुख्य सचिव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कल विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

समयलाइव डेस्क/वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment