डीडीए के मुख्यालय में लगी आग

Last Updated 08 Feb 2018 03:42:48 AM IST

नई दिल्ली की आईएनए मार्केट के पास दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) विकास सदन में बुधवार सुबह आग लग गई. आग से प्राधिकरण का ऑक्शन हाल जलकर स्वाहा हो गया.


दिल्ली : डीडीए मुख्यालय विकास सदन के निविदा हाल में बुधवार को लगी आग बुझने के बाद देखते कर्मचारी.

आग की लपटें स्वागत कक्ष तक पहुंच गई, लेकिन इस बीच घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

आग से किसी भी कर्मचारी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. हालांकि अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है. 

डीडीए के कर्मचारियों के मुताबिक 12.15 बजे ऑक्शन हाल से धुंआ निकलते देख वह घबरा गए और सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों ने फायर विभाग को फोन कर दिया.

सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑक्शन हाल पूरी तरह जल चुका था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग पर काबू पाने के बाद भी स्वागत कक्ष व परिसर में कई घंटे तक धुंआं भरा रहा. धुएं के कारण दोहपर बाद डीडीए को अपना शिकायत कक्ष भी बंद करना पड़ा.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment