SIR ने बिहार में मतदाता सूची का शुद्धीकरण किया: मुख्य चुनाव आयुक्त
Last Updated 05 Oct 2025 03:49:33 PM IST
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद के पूरा होने पर रविवार को संतोष जताया।
![]() |
उन्होंने दावा किया कि इस कवायद से राज्य में 22 वर्षों के बाद मतदाता सूची का ‘‘शुद्धीकरण’’ हुआ है।
कुमार ने कहा, ‘‘हमारे पास 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक ईआरओ (निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी) है।
इस काम को पूरा करने में 90,207 बीएलओ ने उनकी मदद की, जिससे 22 वर्षों के बाद मतदाता सूचियों का शुद्धीकरण किया जा सका।’’
| Tweet![]() |