दिलशाद गार्डन किडनैपिंग केस: नर्सरी क्लास का छात्र सकुशल मुक्त, 1 किडनैपर मुठभेड़ में ढेर, 2 को पकड़ा
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने दिलशाद गार्डन से अगवा नर्सरी कक्षा के छात्र रिहानश को 12 दिनों के बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है.
![]() दिलशाद गार्डन से अगवा बच्चा सकुशल मुक्त |
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने कल देर रात अगवा बच्चे को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के शालीमार सिटी से मुक्त कराया है.
इस दौरान अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश मारा गया है जिसकी पहचान रवि के रूप में हुई है जबकि दूसरा बदमाश पंकज घायल हुआ है और उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी नितिन को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि 25 जनवरी की सुबह रिहानश अपनी बहन के साथ स्कूल बस से जा रहा था तभी अचानक दिलशाद गार्डन इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने बस चालक के पैर में गोली मारकर रिहानश को अगवा कर लिया था.
28 जनवरी को जब अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम के लिए परिवार से 50 लाख की फिरौती मांगी थी तब पुलिस को सुराग मिली थी.
| Tweet![]() |