दिल्ली : विरोध के बावजूद तीन भवनों में सीलिंग
शाहदरा साउथ जोन में भवन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को जागृति एन्क्लेव के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चल रही व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की.
![]() दिल्ली : जागृति एंक्लेव में सीलिंग का विरोध करते दुकानदार दूसरी ओर दुकान सील करता निगमकर्मी (इनसेट). |
क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश शर्मा, स्थाई समिति के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, दीपक मल्होत्रा, गुंजन गुप्ता, सचिन शर्मा सहित भारी संख्या में लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया. इस बाबत पूर्व उपमहापौर महेन्द्र आहूजा का कहना है कि निगम अधिकारियों द्वारा की गई सीलिंग की कार्रवाई अनुचित है.
निगम को इस तरह से कार्रवाई करने की बजाए पहले नोटिस देना चाहिए था. यह कार्रवाई अचानक की गई है. दोपहर लगभग 12 बजे मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य केजी राव व भूरेलाल की टीम ने आनंद विहार इलाके के कई वाडरे का दौरा कर रिहायशी इलाकों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों की जानकारी एकत्र कर निगम अधिकारियों को दी और कार्रवाई करने को कहा.
आदेश का पालन करने के लिए निगम अधिकारी जागृति एन्क्लेव के मकान नम्बर 439 पर कार्रवाई करने पहुंचे और इस भवन में अवैध रूप से चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने के लिए मकान के ऊपर के कई हिस्से सील कर दिए. बेसमेंट को सील करने पहुंचे तो वहां शादी-ब्याह का कार्यक्रम चल रहा था. निगम अधिकारी एक घंटे में बेसमेंट खाली कराने को कहकर पास के भवन 438 और 436 में सीलिंग करने पहुंचे. इसमें से एक भवन विधायक ओमप्रकाश शर्मा के रिश्तेदार का बताया जा रहा है.
खबर मिलते ही विधायक ओमप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंच गए और निगम की कार्रवाई का विरोध किया. विधायक का कहना था कि इस भवन में सीए का ऑफिस है, इसलिए इसे सील नहीं किया जा सकता, लेकिन निगम अधिकारियों ने कहा कि भवन में सीए का बोर्ड नहीं लगा है, इसलिए आप इसका रजिस्ट्रेशन दिखाएं, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाए.
इस मौके पर स्थाई समिति के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा के अलावा अन्य पाषर्द भी पहुंच गए और निगम की कार्रवाई के खिलाफ हंगामा किया. सीलिंग की कार्रवाई की सूचना मिलने पर आसपास के लोग अपने कार्यालय में बंद कर चले गए, ताकि निगम के अधिकारी ताला देखकर बैरंग लौट जाएं. कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों से धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन निगम के अधिकारियों ने तीन भवन में चल रहे एक बैंक्वेट हॉल, एक रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की.
| Tweet![]() |