शत्रुघ्न ने पद्मावत मुद्दे पर किया केजरीवाल का समर्थन

Last Updated 26 Jan 2018 06:58:16 AM IST

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पद्मावत मुद्दे और उसके खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान गुरुग्राम में बच्चों के एक बस पर हुई पथराव की घटना के बारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान का पुरजोर समर्थन किया है.


भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (file photo)

सिन्हा ने ट्विटर करते हुए कहा, ‘मैं इस मामले में देश हित के संदर्भ में कही गई श्री केजरीवाल की बात का पुरजोर समर्थन करता हूं.

उच्चतम न्यायालय से मिले स्पष्ट निर्देश के बाद भी अगर केंद्र और राज्य सरकारें एक फिल्म को सुरक्षित तरीके से रिलीज नहीं करवा पा रहीं है तो फिर दावोस तो क्या टिंबकटू ही क्यों न हो विदेशी निवेश भारत में लाने की उम्मीद कैसे की जा सकती है.’

केजरीवाल ने कहा, बच्चों की बस पर पथराव के बाद रातभर सो नहीं पाया : केजरीवाल ने कहा, ’फिल्म को लेकर जिस तरह का विरोध और उपद्रव किया जा रहा है वह देश में निवेश और रोजगार के लिए घातक हो सकता है.

उन्होंने गुरुग्राम की घटना को भी देश के लिए बेहद शर्मनाक बताते हुए सोशल मीडिया पर बस पर पथराव की घटना को मैंने देखा. इसे देखने के बाद मैं पूरी रात सो नहीं पाया.

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले देश की राजधानी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर इस तरह की घटना हम सबके और पूरे देश के लिए शर्मनाक है. ..हमारा देश भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध और महावीर की धरती है.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment