Madhya Pradesh : ग्वालियर में शराबियों ने मेडिकल छात्राओं के साथ की छेड़छाड़ व मारपीट, घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का धरना
Last Updated 26 Feb 2024 11:18:52 AM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में रविवार की रात शराबी युवकों ने मेडिकल छात्राओं से छेड़छाड़ व मारपीट की। उन्होंने गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने सड़क पर धरना दिया।
![]() ग्वालियर में शराबियों ने मेडिकल छात्राओं के साथ छेड़ा व मारपीट की |
रविवार की रात चिकित्सालय परिसर में बाहरी युवक शराब पी रहे थे। उन्होंने मेडिकल छात्राओं से छेड़छाड़ की। इन युवकों की हरकत का जब जूनियर डॉक्टरों ने विरोध किया, तो युवकों ने उनसे मारपीट करने के साथ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के एक जवान ने एक जूनियर डॉक्टर को चांटा मार दिया। इसके बाद विवाद और बढ़ गया। मेडिकल छात्रों ने सड़क पर धरना दिया। पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस जवान पर कार्रवाई और अस्पताल परिसर में पुलिस की तैनाती पर सहमति बनने के बाद धरना खत्म हुआ।
| Tweet![]() |