कांग्रेस को हिंदू देवी-देवताओं पर उंगली उठाने की कीमत चुकानी पड़ेगी : मोहन यादव

Last Updated 15 Jan 2024 07:56:53 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के लिए विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि कांग्रेस को ‘‘हिंदू देवी-देवताओं पर उंगली उठाने’’ के लिए ‘‘कीमत चुकानी’’ पड़ेगी।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

यादव रविवार को उज्जैन जिले के नागदा में एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने ‘‘पाप’’ के लिए माफी मांगनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस और हमारे बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। लेकिन हमारे बीच वैचारिक लड़ाई है। कांग्रेस हमारे देवी-देवताओं पर उंगली क्यों उठाती है? कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जवाहरलाल नेहरू ने सोमनाथ (मंदिर) का विरोध किया था और आज की कांग्रेस अयोध्या का विरोध करती है।’’

उन्होंने कांग्रेस पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने ‘पाप’ के लिए माफी मांगनी चाहिए।

यादव ने कहा, ‘‘कांग्रेस को वोट बैंक दिख रहा है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लगी हुई है, और यह पार्टी हमारी राष्ट्रवादी राजनीति से मुकाबला नहीं कर सकती। हमारी नीतियां देशभक्तिपूर्ण हैं।’’

भाषा
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment