भोपाल में बस चलाने का विरोध करने वालों पर रासुका लगेगा

Last Updated 02 Jan 2024 09:37:53 PM IST

देश में इन दिनों चालक हड़ताल पर हैं, जिसके चलते देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है। राजधानी भोपाल के प्रशासन ने बस चलने में बाधा उत्पन्न करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।


भोपाल में बस चलाने का विरोध करने वालों पर रासुका लगेगा

आयुक्त भोपाल संभाग डॉ. पवन शर्मा की अध्यक्षता में सिटी बस संचालकों एवं स्कूल बस संचालकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस आयुक्त हरि नारायण चारी मिश्रा उपस्थित रहे।

बैठक में सिटी बस संचालकों एवं स्कूल बस संचालकों के साथ चर्चा कर संभाग आयुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि बुधवार से स्कूल एवं सिटी बसें चलाई जाए।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में ऑपरेटर्स से कहा कि आप निश्चिंत होकर बसें चलाएं। प्रशासन एवं पुलिस का आपको पूरा सहयोग रहेगा। सिटी, स्कूल बस के चलने में यदि किसी ने व्यवधान उत्पन्न किया तो उस पर रासुका की कार्रवाई होगी। निर्देश का पालन नहीं करने पर संबंधित ऑपरेटर के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी और ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment