Ujjain: उज्जैन में महाकाल की सवारी पर गंदगी फेंकने वाले के घर चला बुलडोजर

Last Updated 19 Jul 2023 12:42:07 PM IST

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी पर कथित रूप से गंदगी फैलाने कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अदनान मंसूरी के मकान पर बुलडोजर चला है।


 प्रशासन की यह कार्यवाही अनोखे अंदाज में चल रही है, ढोल और नगाड़े बजाए जा रहे हैं।

सावन के महीने में बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकलते हैं। इसी के तहत हर सोमवार को सावन के महीने में विशेष सवारी निकाली जाती है। यह सवारी निकल रही थी तभी अदनान मंसूरी के आवास की छत पर से सवारी पर कथित तौर पर गंदगी फैलाई गई।

इसका वीडियो भी सामने आया है। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया।

सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वाले के खिलाफ सरकार और प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया और उसके अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चला है।

बुधवार को प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में भारी पुलिस बल की तैनाती में बुलडोजर चलाया गया और इसके मकान को जमींदोज कर दिया गया।

इस मौके पर ढोल और बाजे भी बजाए गए। इस अनोखे तरीके के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि जो भी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
 

आईएएनएस
उज्जैन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment